नई दिल्ली : इन दिनों बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेज है. जहां अब ट्रोलर्स के निशाने पर आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र आ गई है जिसका बॉयकॉट किया जा रहा है. बता दें, फिल्म को रिलीज़ होने में महज कुछ ही दिनों की दूरी है. 9 सितम्बर को फिल्म थिएटर में प्रवेश करने वाली है. जहां सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज़ से पहले ही #BoycottBrahmastra ट्रेंड होना शुरु हो गया है.
दरअसल फिल्म के #BoycottBrahmastra ट्रेंड होने के पीछे आलिया भट्ट का हाल ही में दिया गया एक इंटरव्यू है. जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया था जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स उनसे भी नाराज़ हो गए हैं. अब उनकी और रणबीर कपूर की पहली फिल्म को लोग जमकर बायकॉट कर रहे हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें, बीते दिनों आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों की फिल्मों को बायकॉट ट्रेंड किया गया था जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला था. बताते चलें ये फिल्म आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों के लिए काफी अहमियत रखती है. जहां फिल्म को शूट करने में करीब 5 सालों का समय वहीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और आज दोनों बॉलीवुड के पसंदीदा कपल हैं.
दरअसल हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसकी वजह से अब उनकी फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है. आलिया भट्ट ने कहा था-‘आप अगर मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मेरी फिल्मों को भी मत देखा कीजिये. मैं इसमें और कुछ नहीं कर सकती, सब लोगों को कुछ न कुछ कहना रहता है.’ ऐसा अभिनेत्री ने स्टार किड होने के नाते और ‘नेपोटिज्म’ से जुड़े ट्रोलिंग के सवाल पर कहा था. बता दें, बीते दिनों ऐसा ही एक बयान लाल सिंह चड्ढा में नज़र आई करीना कपूर ने भी दिया था जिसके लिए उन्हें भी बहुत ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट होने की एक वजह उनका ये बयान भी था. ऐसे में आलिया की फिल्म क्या इस बॉयकॉट भवर से निकल पाती है ये देखने वाली होगी.
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…