Advertisement

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट ,कल से बदलेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत दिल्ली में आज सुबह एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई राज्यों में धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। IMD के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है जिस कारण […]

Advertisement
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट ,कल से बदलेगा मौसम का हाल
  • January 27, 2023 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत दिल्ली में आज सुबह एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई राज्यों में धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। IMD के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है जिस कारण फिर से ठंड का सामना करना होगा। तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी तक एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी से प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इससे यहां पर बारिश-बर्फबारी भी हो सकती है। 29 जनवरी से इसकी तीव्रता में इजाफा भी होगा। मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 29 व 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

आज मौसम में कोई बदलाव नहीं

भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक 297 दर्ज किया गया है। जब शून्य से 50 के बीच एक्यूआई होता है तो इसे अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ इसको माना जाता है। स्काईमेट वेदर सर्विस के महेश पालवत ने बताया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। जम्मू कश्मीर में भी ठंड का सितम जारी रहेगा है। यहां के इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही है। मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

इन इलाकों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

बता दें , मौसम विभाग ने 29 व 30 जनवरी को हिमाचल के चंबा, कांगड़ा कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा भरमौर-पठानकोट हाईवे पर चार घंटे तक वाहनों की रफ्तार भी थमी रही थी । खड़ामुख टनल के पास गुरुवार सुबह 10:00 बजे भारी भूस्खलन ने साथ मलबा और चट्टानें गिरने से हाईवे को भी बंद करना पड़ा था । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे प्रबंधन की मशीनरी और लेबर ने कड़ी मशक्कत के बाद 2:00 बजे हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा कर लोगों और वाहन चालकों को राहत प्रदान की थी । एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने कहा कि हाईवे को वाहनों के लिए बहाल करवा गया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement