उत्तर भारत समेत यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी , जनिए कब मिलेगी ठंड से राहत

नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। बता दें , तापमान में रोजाना गिरावट देखी जा रही है , पहाड़ों पर भी बर्फबारी हो रही है तो वही मैदानी राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। ठंड के साथ ही भीषण कोहरा भी देखने को मिल रहा है। सोमवार की रात यानि 9 जनवरी को भी कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी। जानकारी के मुताबिक , वाहनों का कोहरे के कारण सड़क पर चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है।उत्तर भारत मे शीतलहर के बीच IMD ने राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में मंगलवार (11 जनवरी) सुबह न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पालम क्षेत्र में विजिबिलिटी 100 मीटर तक की थी।

यूपी में कोहरे का कहर

सैटेलाइट से मिल रही तस्वीरों के मुताबिक ,हिमाचल , पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर धुंध की मोटी परत जमी हुई है। बता दें , यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार , अगले 24 घंटे तक दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में घना कोहरा छाया रहने वाला है। इसके बाद मौसम में सुधार का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन , गुरुवार (12 जनवरी) से इसके कम होने का अनुमान लगया जा रहा है।

शीतलहर से होगी राहत

बता दें , IMD ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते शीतलहर से थीड़ी राहत मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक , उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा एक से तीन डिग्री तक बढ़ गया है। IMD ने अगले 72 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है , यह तापमान अभी दो से चार डिग्री तक और ऊपर जा सकता है। गौरतलब है कि, मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवाओं की दिशा में बदलाव आएगा , जिस के कारण ठंडी हवाएं कुछ दिनों तक नहीं बहेंगी।

प्रमुख शहरों में मौसम का हाल

IMD कि रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में कड़ाके ठंड हो रही है। जानकारी केअनुसार , सुबह दिल्ली में 5 बजे पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था , तो वही चंडीगढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भोपाल 9.6, पटना 9.2 और जयपुर में डिग्री तक दर्ज किया गया है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो झांसी सबसे ठंडा रहा, यहाँ पर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

daily weatherdesh weather updateLatest weather updatepagasa weather updatepagasa weather update todaypak weatherpak weather updatepakistan weather forecastpakistan weather reportpakistan weather update
विज्ञापन