नई दिल्ली। कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानि 10 जनवरी को देर शाम पंजाब में प्रवेश करेगी। बता दें , पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग राजपुरा के शंभू बैरियर से यात्रा का स्वागत करेंगे। जानकारी के अनुसार , इस दौरान कई अन्य नेता भी मौके पर मौजूद होंगे।कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के अंबाला से निकली है और आज शाम तक पंजाब पहुंच जाएगी , तो वहीं, कल यानी 11 जनवरी को सुबह 6 राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं के साथ गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब भी जाएंगे। गौरतलब है कि , जिसके बाद करीब साढ़े 6 बजे फ्लैग हेंडओवर सेरेमनी भी होगी और करीब 7 बजे ये यात्रा सरहिंद की दाना मंडी से फिर से शुरू की जाएगी।
बता दें , भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक , पुलिस विशेष व्यवस्था करने में लगी हुई है कि इस यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। रिपोर्ट के मुताबिक , पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन गिल ने कहा कि एक विशेष फोर्स का गठन भी किया गया है , जोकि पूरी यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात होंगे। इसके साथ ही इस यात्रा के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए हुए है। जानकारी के लिए बता दें , राहुल गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस के 150 जवान यात्रा में उनके साथ मौजूद होंगे।
इन सब के अलावा, पंजाब कांग्रेस ने अलग-अलग नेताओं को यात्रा को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी दी है , ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो। बता दें , पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग समेत कई नेताओं ने सुरक्षा पुख्ता करने समेत आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए मांग की है और पत्र लिख करमुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपा है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…