Alert: अगर आपको IRCTC फर्जी एप और वेबसाइट से है बचना, तो ऐसे करें इनकी पहचान

नई दिल्ली : हर दिन सैकड़ों लोग इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं. बहुत से लोग अपना टिकट स्वयं बुक करते हैं, और बहुत से लोग ट्रैवल एजेंसियों से बुक कराते हैं. यदि आप उन लोगों में से हैं जो खुद टिकट बुक […]

Advertisement
Alert: अगर आपको IRCTC फर्जी एप और वेबसाइट से है बचना, तो ऐसे करें इनकी पहचान

Shiwani Mishra

  • March 31, 2024 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : हर दिन सैकड़ों लोग इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं. बहुत से लोग अपना टिकट स्वयं बुक करते हैं, और बहुत से लोग ट्रैवल एजेंसियों से बुक कराते हैं. यदि आप उन लोगों में से हैं जो खुद टिकट बुक करते हैं तो आपके लिए एक सूचना है. आईआरसीटीसी के अनुसार आईआरसीटीसी के नाम पर कई फर्जी ऐप्स वायरल हो रहे हैं. बता दें कि कुछ फर्जी आईआरसीटीसी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं और कुछ ऐप्स की एपीके फाइलें वायरल हो रही हैं. तो हम आपको आईआरसीटीसी की कई फर्जी वेबसाइट के बारें में बताते है.

ऐसे करें IRCTC एप की पहचानIRCTC fake app and website: आईआरसीटीसी ने फेक एप और वेबसाइट के बारे में  लोगों को दी चेतावनी, जानिए कैसे रखें खुद को सुरक्षित - fake app and website  scamming people during

बता दें कि IRCTC के पास टिकट बुक करने के लिए केवल एक आधिकारिक एप्लिकेशन है जिसे आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट कहा जाता है. इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. IRCTC रेल कनेक्ट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 3.7 है. हालांकि जब आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो आप इस जानकारी का उपयोग ये जांचने के लिए कर सकते हैं कि आप असली ऐप डाउनलोड कर रहे हैं या नकली.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशनभूलकर भी न करें इस ऐप को डाउनलोड, IRCTC ने जारी की एडवाइजरी

इस एप के साथ IRCTC Official भी लिखा हुआ है, जो कि इस बात का दावा करता है कि ये आधिकारिक एप है. हालांकि फर्जी एप से बचने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी सोर्स से एप को डाउनलोड बिलकुल भी ना करें. इस स्क्रीनशॉट से आप असली और नकली एप की पहचान कर सकते हैं. दरअसल फर्जी एप irctcconnect.apk के नाम से वायरल हो रहा है. इस एपीके फाइल को टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर साझा किया जा रहा है. https://irctc.creditmobile.site एक फर्जी साइट है. IRCTC की वास्तविक साइट https://www.irctc.co.in है.

Ujjain : बाबा महाकाल वैष्णव तिलक लगाकर सजे, सूर्य-सा दिखा तेज कि श्रद्धालु देखते रह गए

Advertisement