नई दिल्ली: भारत में एकबार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए केस मिलाए हैं, जबकि इस दौरान 24 लोगों की मौत हुई हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की कुल […]
नई दिल्ली: भारत में एकबार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए केस मिलाए हैं, जबकि इस दौरान 24 लोगों की मौत हुई हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 747 हो गई हैं. इससे पहले कल यानि गुरुवार को भी देश में कोरोना के 7 हजार से ज़्यादा मामले सामने आए थे. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है. इसमें कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए है.
#COVID19 | India reports 7,584 fresh cases, 3,791 recoveries, and 24 deaths in the last 24 hours.
Total active cases are 36,267 pic.twitter.com/kwQIIy8K3s
— ANI (@ANI) June 10, 2022
कोरोना केस- 7,584
मौतों का कुल आंकड़ा- 5 लाख 24 हजार 747
एक्टिव केसेस की संख्या- 36 हजार 267
कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या- 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 92 (24 घंटे में 3,719)
वैक्सीनेशन का आंकड़ा- 194 करोड़
भारत में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले इस वक़्त इन 5 राज्यों से सामने आ रहे है. इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2813, केरल में 2193, दिल्ली में 622, कर्नाटक में 471 और हरियाणा में 348 केस मिले थे . देश में मिले कुल केसों में से 85% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. जबकि अकेले महाराष्ट्र में 37.09% केस मिले हैं.