कोरोना: फिर खतरे की घंटी! 24 घंटे में समाने आए कोरोना के 5, 233 नए केस , एक्टिव केस 28000 के पार

नई दिल्ली: देशभर में एकबार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5,233 नए केस समाने आए हैं, जो कल की तुलना में 40.9 फीसदी ज़्यादा है. मंगलवार को देशभर में कोरोना के 3,714 केस सामने आए थे. बीते […]

Advertisement
कोरोना: फिर खतरे की घंटी! 24 घंटे में समाने आए कोरोना के 5, 233 नए केस , एक्टिव केस 28000 के पार

Girish Chandra

  • June 8, 2022 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देशभर में एकबार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5,233 नए केस समाने आए हैं, जो कल की तुलना में 40.9 फीसदी ज़्यादा है. मंगलवार को देशभर में कोरोना के 3,714 केस सामने आए थे. बीते दिन कोरोना के कारण 7 लोगों की मौत हुई हैं.

डेली हेल्थ बुलेटन-

कोरोना के केस- 5, 233
मौतों का कुल आंकड़ा – 5,24,715
एक्टिव मरीजों की संख्या – 28,857
कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या- 4,26,36,710
वैक्सीनेशन- 194 करोड़

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले

महाराष्ट्र (1881 नए केस)
केरल (1494)
दिल्ली (450)
कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) .

भारत में आज आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन ही राज्यों से हैं. कुल नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है. भारत में बीते 24 घंटे में 14 लाख 94 हजार से ज़्यादा कोरोना डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,44,36,416 हो गया है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement