Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Al Zawahiri Killed: काबुल के इस घर में हुआ आतंकी अल जवाहिरी का अंत! 9/11 के हमले में था शामिल

Al Zawahiri Killed: काबुल के इस घर में हुआ आतंकी अल जवाहिरी का अंत! 9/11 के हमले में था शामिल

नई दिल्ली। 9/11 के हमले में शामिल आतंकी अल जवाहिरी मारा गया है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रह रहा ये आतंकी 31 जुलाई को अमेरिका द्वारा किए गए इस ड्रोन हमले में इसकी मौत हो गई थी। यह हमला करीब रात में 10 बजे हुआ था। अल जवाहिरी को मौत के घाट उतारना अमेरिका […]

Advertisement
Al Zawahiri
  • August 2, 2022 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 9/11 के हमले में शामिल आतंकी अल जवाहिरी मारा गया है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रह रहा ये आतंकी 31 जुलाई को अमेरिका द्वारा किए गए इस ड्रोन हमले में इसकी मौत हो गई थी। यह हमला करीब रात में 10 बजे हुआ था। अल जवाहिरी को मौत के घाट उतारना अमेरिका अपने लिए बड़ी कामयाबी मान रहा है।

ड्रोन हमले में हुआ अंत

सुपर पॉवर देश अमेरिका ने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना जवाहिरी को मार गिराने का दावा किया है। अमेरिकी सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकी जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 31 जुलाई को देर रात ड्रोन हमले में मारा गया। रात करीब 10 बजे हुए ड्रोन स्ट्राईक में वह ढेर हुआ। खतरनाक आंतकी अल जवाहिरी को मौत के घाट उतारना अमेरिका के लिए बड़ी कामयाबी है।

इस घर में रहता था आतंकी

अब अमेरिका द्वारा किए गए हमले के बाद सोशल मीडिया पर जवाहिरी के घर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जवाहिरी हमले के वक्त उसी घर में था। लोगो के मुताबिक आतंकी जवाहिरी इसी घर में रहता था। ये घर काबुल के शेरपुर इलाके में स्थित है जो जवाहिरी का ही बताया जा रहा है। ये घर कई मंजिलो का है और ये इलाका बड़ी आबादी वाला है।

कौन था जवाहिरी

बता दें थे कि अल जवाहिरी का जन्म 19 जून 1957 को मिस्त्र के एक परिवार में हुआ था। ये पेशे से सर्जन था और ये अरबी और फ्रेंच बोलना भी जानता था। आतंकी अल जवाहिरी ने इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद यानी EIJ का गठन किया था। 1970 के दशक में मिस्त्र में सेक्युलर शासन का विरोध करने के लिए ये एक उग्रवादी संगठन बनाया गया था। ये यहां पर इस्लामिक हुकूमत को कायम रखना चाहता था।

रोमांचक टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारा भारत, वेस्टइंडीज ने सीरीज में की बराबरी

युवा गेंदबाज अर्शदीप के टीम में आते ही इस तेज गेंदबाज का करियर हुआ बर्बाद, ये है वजह

Advertisement