Al Qaeda Chief Asim Umar Dead: भारतीय उपमहाद्वीप अल-कायदा का प्रमुख, भारत में जन्मा असीम उमर अफगानिस्तान में मारा गया, चार साल पहले दी थी पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी

Al Qaeda Chief Asim Umar Dead, Al Qaeda ka pramookh Asim Umar mara gaya: भारतीय उपमहाद्वीप अल-कायदा का प्रमुख और भारत के उत्तर प्रदेश में जन्मा असीम उमर अफगानिस्तान में मारा गया है. कहा गया है कि असीम उमर 23 सितंबर को हेलमंद प्रांत के मूसा कला जिले में एक तालिबान परिसर में छापे के दौरान मारा गया था. इसकी पुष्टि 8 अक्टूबर को की गई है. बता दें कि असीम उमर ने चार साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी के लिए एक कूरियर बना रायन, छापे में मारे गए छह अन्य अल कायदा आईएस सदस्यों में से एक है.

Advertisement
Al Qaeda Chief Asim Umar Dead: भारतीय उपमहाद्वीप अल-कायदा का प्रमुख, भारत में जन्मा असीम उमर अफगानिस्तान में मारा गया, चार साल पहले दी थी पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी

Aanchal Pandey

  • October 9, 2019 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 2014 से भारतीय उपमहाद्वीप अल कायदा के गठन के बाद उसका प्रमुख बना भारत में जन्मा आतंकी असीम उमर पिछले महीने तालिबान के एक संयुक्त अफगान हमले में मारा गया. इस बारे में पुष्टि अफगानिस्तान की जासूसी एजेंसी ने 8 अक्टूबर को की है. उमर अपने संगठन की स्थापना के बाद से भारतीय उपमहाद्वीप अल-कायदा का प्रमुख रहा है. वह 23 सितंबर को हेलमंद प्रांत के मूसा कला जिले में एक तालिबान परिसर में एक छापे के दौरान मारा गया था. अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि उमर एक पाकिस्तानी नागरिक था, हालांकि कुछ रिपोर्टों का दावा है कि वह भारत के उत्तर प्रदेश में पैदा हुआ था.

आंकी असीम उमर ने 2015 में वीडियो जारी करके अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लाम का दुश्मन बताते हुए हमले और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. अफगान अधिकारियों ने इसकी मौत की की पुष्टि करते हुए कहा, आसिम उमर की 23 सितंबर को हेलमंद प्रांत के मूसा कला जिले में 23 सितंबर को एक छापे के दौरान मारा गया. उन्होंने पुष्टि की है कि उसके साथ 6 अन्य आतंकी भी मारे गए. हालांकि ये भी कहा गया है कि आसिम हवाई हमले में बच्चों सहित 40 नागरिकों की भी मौत हो गई.

कहा गया है कि वह छह अन्य अल कायदा आईएस सदस्यों, जिनमें से अधिकांश पाकिस्तानी थे, के साथ मारा गया था. अमेरिका ने 22-23 सितंबर तक रात भर चलने वाले और भ्रमित करने वाले ऑपरेशन के लिए हवाई सहायता प्रदान की थी. अधिकारियों ने कहा कि वे उन रिपोर्टों की जांच करेंगे जिनमें बच्चों सहित 40 नागरिकों ने ऑपरेशन के दौरान हवाई हमले में अपनी जान गंवा दी. अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी के लिए एक कूरियर रायन का काम करने वाले, छापे में मारे गए छह अन्य अल कायदा आईएस सदस्यों में से एक है. अमेरिकी बलों-अफगानिस्तान ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Also read, ये भी पढ़ें: US Bans Chinese Officials Travel: अमेरिका ने मुस्लिमों से दुर्व्यवहार करने में शामिल चीनी अधिकारियों के यूएस आने पर लगाया बैन

Pakistani Drone Enters Punjab: पंजाब में घुसता हुआ दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने खोज की शुरू

Rajnath Singh Rafale Receiving Flying in France: फ्रांस में दिखा भारत का दम, विजयदशमी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी राफेल विमान में उड़ान

PM Narendra Modi in Dussehra Dwarka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में 107 फीट के रावण के पुतले का किया दहन, देशवासियों को दीं दशहरे की शुभकामनाएं

Tags

Advertisement