बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लोकसभा चुनाव 2019 के बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू लिया. यह इंटरव्यू 24 अप्रैलव, बुधवार को सुबह 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. अक्षय कुमार के साथ-साथ पीएम मोदी ने भी इंटरव्यू के प्रोमो वीडियो को शेयर किया और इसे गैर राजनीतिक इंटरव्यू बताया. उन्होंने कहा कि इसमें इलेक्शन और राजनीति की कोई बातचीत नहीं है. अक्षय कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री की जिदंगी की अनसुनी बातों को साझा किया जाएगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई के लिए हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार के पहले प्रोमो व टीजर में पीएम की जिंदगी के सवाल पूछे. अक्षय पूछते हैं कि मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं, क्या आपका मन नहीं करता कि मां, भाई व रिश्तेदार आपके साथ रहें? इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि मैंने जिंदगी की छोटी आयु में ही सब कुछ छोड़ दिया था. मैं अपनी मां को कहता हूं कि क्यों तुम मेरे पीछे समय खराब करती हो.
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के इंटरव्यू के प्रोमो वीडियो को शेयर कर कहा कि इन दिनों हर तरफ राजनीति और चुनावों पर चर्चा हो रही है. ऐसे में ये राहत वाला इंटरव्यू होगा. जो कि गैर राजनीतिक है. पीएम मोदी के जीवन व अनसुने किस्सों को जानने के लिए देखें कल 9 बजे फुल इंटरव्यू. इस ट्विट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिट्विट किया और लिखा कि अभिनेता अक्षय कुमार से बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. उम्मीद करता हूं कि गैर राजनीतिक बातचीत सभी को पसंद आएगी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने ट्विट कर सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह जल्द ही कुछ बड़ा करने वाले है, ऐसा कुछ जो उन्होंने जिंदगी में पहले कभी नहीं किया. जिसके बाद तो मीडिया व राजनीतिक गलियारों में खबरें फैल गईं थी कि अक्षय कुमार बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने खुद साफ किया कि वह बीजेपी या किसी पार्टी में शामिल नहीं होने वाले हैं.
वहीं आज गुरदासपुर सीट से बीजेपी ने अभिनेता सनी देओल को उतारा. अब वह इस सीट से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगे. वरना इससे पहले अक्षय कुमार के लिए इसी सीट को लेकर चर्चा थी कि वह बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगे.
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…