Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interviewn: लोकसभा चुनाव 2019 के बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू लिया जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अक्षय कुमार ने इस वीडियो में पीएम मोदी से उनकी जिंदगी के अनसुने पहलुओं पर बातचीत की. देखें वीडियो.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लोकसभा चुनाव 2019 के बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू लिया. यह इंटरव्यू 24 अप्रैलव, बुधवार को सुबह 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. अक्षय कुमार के साथ-साथ पीएम मोदी ने भी इंटरव्यू के प्रोमो वीडियो को शेयर किया और इसे गैर राजनीतिक इंटरव्यू बताया. उन्होंने कहा कि इसमें इलेक्शन और राजनीति की कोई बातचीत नहीं है. अक्षय कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री की जिदंगी की अनसुनी बातों को साझा किया जाएगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई के लिए हुए पीएम नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार के पहले प्रोमो व टीजर में पीएम की जिंदगी के सवाल पूछे. अक्षय पूछते हैं कि मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं, क्या आपका मन नहीं करता कि मां, भाई व रिश्तेदार आपके साथ रहें? इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि मैंने जिंदगी की छोटी आयु में ही सब कुछ छोड़ दिया था. मैं अपनी मां को कहता हूं कि क्यों तुम मेरे पीछे समय खराब करती हो.
While the whole country is talking elections and politics, here’s a breather. Privileged to have done this candid and COMPLETELY NON POLITICAL freewheeling conversation with our PM @narendramodi . Watch it at 9AM tomorrow via @ANI for some lesser known facts about him! pic.twitter.com/Owji9xL9zn
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2019
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के इंटरव्यू के प्रोमो वीडियो को शेयर कर कहा कि इन दिनों हर तरफ राजनीति और चुनावों पर चर्चा हो रही है. ऐसे में ये राहत वाला इंटरव्यू होगा. जो कि गैर राजनीतिक है. पीएम मोदी के जीवन व अनसुने किस्सों को जानने के लिए देखें कल 9 बजे फुल इंटरव्यू. इस ट्विट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिट्विट किया और लिखा कि अभिनेता अक्षय कुमार से बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. उम्मीद करता हूं कि गैर राजनीतिक बातचीत सभी को पसंद आएगी.
Dear @akshaykumar, it was good talking to you about everything, except politics and elections 🙂
I'm sure people would like watching our conversation. https://t.co/4iyZS1n2rN— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2019
Bollywood star Akshay Kumar's video interaction with PM Modi to be aired tomorrow
Read @ANI story | https://t.co/iBJ9hWFQiW pic.twitter.com/Zp1XDKH5OF
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2019
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने ट्विट कर सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह जल्द ही कुछ बड़ा करने वाले है, ऐसा कुछ जो उन्होंने जिंदगी में पहले कभी नहीं किया. जिसके बाद तो मीडिया व राजनीतिक गलियारों में खबरें फैल गईं थी कि अक्षय कुमार बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने खुद साफ किया कि वह बीजेपी या किसी पार्टी में शामिल नहीं होने वाले हैं.
PM Modi and Akshay Kumar’s ‘non political’ interaction at 7 LKM to be released at 9 am tomorrow pic.twitter.com/vtdxkMSL2I
— ANI (@ANI) April 23, 2019
वहीं आज गुरदासपुर सीट से बीजेपी ने अभिनेता सनी देओल को उतारा. अब वह इस सीट से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगे. वरना इससे पहले अक्षय कुमार के लिए इसी सीट को लेकर चर्चा थी कि वह बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगे.