नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नागरिकता के मुद्दे पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. अक्षय कुमार ने शुक्रवार को माना है कि वे कनाडा के नागरिक हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है और यह बात कभी नहीं छुपाई. अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि वे भारत में काम करते हैं और खुद को एक भारतीय मानते हैं, वे पिछले सात सालों से कनाडा भी नहीं गए हैं. अक्षय कुमार के नागरिकता वाला यह बयान सोशल मीडिया पर उनके फैंस और यूजर्स के भी चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोगों ने अक्षय कुमार के इस बयान की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल तक कर दिया. लोगों ने ट्विटर पर लिखा है कि अक्षय कुमार एक हिप्पोक्रेट देशभक्त हैं. एक तरफ वे भारत का खाते हैं और भारत का गाते हैं लेकिन दूसरी तरफ वे कनाडा का पासपोर्ट लेकर घूमते हैं. वहीं कुछ लोगों ने उनके समर्थन में कहा कि अक्षय कुमार के पास भले ही कनाडा का पासपोर्ट है लेकिन वे एक सच्चे देशभक्त हैं और देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में पत्रकारों ने जब वोटिंग के बाद अक्षय से पूछा कि वोट क्यों नहीं डाला तो उन्होंने सवाल टालते हुए पत्रकार से कहा था- चलिए चलिए.
हाल ही में अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि मेरी नागरिकता को लेकर नकारात्मक बातें क्यों हो रही हैं. मैंने कभी अपनी नागरिकता को नहीं छुपाया है. मैंने कभी नहीं कहा कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. हालांकि यह भी सच है कि मैं पिछले 7 सालों से कनाडा नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं और अपना सारे टैक्स का भी भारत में ही भुगतान करता हूं.
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर-राजनीतिक इंटरव्यू करके चर्चा में छाए अक्षय कुमार ने खुद मुंबई में वोट नहीं डाला और जब पत्रकारों ने पूछा तो सवाल टालते हुए बोले- चलिए चलिए. अब अक्षय कुमार ने मान लिया है कि वो कनाडा के नागरिक हैं और उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है.
पत्रकार वीर सिंघवी ने ट्वीट किया है कि अक्षय कुमार को भारत में रहने और काम करने का अधिकार है. हम उनके भारतीय मूल के कनाडाई होने पर प्रशंसा करते हैं. हालांकि जब वे भारत में वोट नहीं कर सकते हैं तो उन्हें इंटरव्यू कर भारतीयों को बीजेपी के लिए वोट करने के लिए नहीं कहना चाहिए था.
अद्वैता काला ने ट्वीट कर लिखा है कि अक्षय कुमार ने चेन्नई बाढ़ा से लेकर सीआरपीएफ जवानों और पीड़ित किसानों के लिए लाखों रुपये दान किए हैं. हमें खुशी है कि आप ये सब निजी राजनीतिक सपनों को पूरा करने के लिए यह सब नहीं कर रहे थे. आप ऐसे ही अपनी दयालुता बरकरार रखिए.
सुर्यनारायण गणेश नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है – जब अक्षय कुमार भारत में रहते हैं और यहां टैक्स पे कर रहे हैं, तो कनाडा का पासपोर्ट क्यों ले रखा है. क्या आप भारत माता को शर्मिंदा कर रहे हैं.
इन्होंने लिखा है कि अक्षय कुमार ने कई मौकों पर झूठ बोला और ट्रोल भी हुए, लेकिन आखिरकार मान ही लिया कि वे कनाडा के नागरिक हैं.
प्रोफेसर अशोक स्वैन ने लिखा है कि अक्षय कुमार यह मुद्दा आपके पासपोर्ट के बारे में नहीं है, यह आपके पाखंड के बारे में है. आप झूठ बोलते आए हैं और भारतीयों को राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. पिछले पांच सालों से आप अति-राष्ट्रवाद के पोस्टर बॉय बने हुए हैं?
अक्षय राठी ने लिखा है कि अक्षय कुमार ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. लोग उन्हें पासपोर्ट के लिए क्रिटिसाइज कर रहे हैं जबकि अक्षय कुमार भारतीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक योगदान में हमेशा अग्रणी रहे हैं.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…