Inkhabar logo
Google News
योगी की इस चाल से बिखर गया अखिलेश का PDA! यूपी उपचुनाव में BJP की जीत का रास्ता साफ

योगी की इस चाल से बिखर गया अखिलेश का PDA! यूपी उपचुनाव में BJP की जीत का रास्ता साफ

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच भाजपा ने गुरुवार 7 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी के प्रत्याशियों के चयन में जाति का खास ध्यान रखा है. इसके साथ ही बीजेपी ने इस सूची के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले को तोड़ने की कोशिश की है.

PDA को डैमेज करने का संदेश

बीजेपी ने उपचुनाव में जिन नेताओं को टिकट दिया है. उनके जरिए पार्टी ने सपा के पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक (पीडीए) फॉर्मूले को डैमेज करने की कोशिश की है. पार्टी ने पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों पर भरोसा व्यक्त करने के साथ ही अगले वर्ग यानी ब्राह्मण और ठाकुर को भी साधने की कोशिश की है.

बीजेपी की लिस्ट-

फूलपुर- दीपक पटेल
कटेहरी- धर्मराज निषाद
मझवां- सुचिस्मिता मौर्य
गाजियाबाद- संजीव शर्मा
खैर- सुरेंद्र दिलेर
कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
अनुजेश यादव- करहल

यह भी पढ़ें-

Bypolls: यूपी उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की लिस्ट, फूलपुर से जितेन्द्र कुमार सिंह को मिला टिकट

Tags

akhilesh yadavbjpinkhabarspUttar Pradesh by-electionYogi Adityanath
विज्ञापन