लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच भाजपा ने गुरुवार 7 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी के प्रत्याशियों के चयन में जाति का खास ध्यान रखा है. इसके साथ ही बीजेपी ने इस सूची के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले को तोड़ने […]
लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच भाजपा ने गुरुवार 7 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी के प्रत्याशियों के चयन में जाति का खास ध्यान रखा है. इसके साथ ही बीजेपी ने इस सूची के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले को तोड़ने की कोशिश की है.
बीजेपी ने उपचुनाव में जिन नेताओं को टिकट दिया है. उनके जरिए पार्टी ने सपा के पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक (पीडीए) फॉर्मूले को डैमेज करने की कोशिश की है. पार्टी ने पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों पर भरोसा व्यक्त करने के साथ ही अगले वर्ग यानी ब्राह्मण और ठाकुर को भी साधने की कोशिश की है.
फूलपुर- दीपक पटेल
कटेहरी- धर्मराज निषाद
मझवां- सुचिस्मिता मौर्य
गाजियाबाद- संजीव शर्मा
खैर- सुरेंद्र दिलेर
कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
अनुजेश यादव- करहल
Bypolls: यूपी उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की लिस्ट, फूलपुर से जितेन्द्र कुमार सिंह को मिला टिकट