अयोध्या/लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर किसान से मारपीट करने का आरोप लगा है. युवा किसान रवि तिवारी ने अजीत पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अजीत प्रसाद ने उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया, इसके बाद मारपीट की. फिर उन्हें एक लाख रुपये का चेक दे दिया.
पूराकलंदर में स्थित गांव पलिया रिसाली हनुमतनगर के रहने वाले रवि तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए अवधेश के बेटे पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि अकबरा में रहने वाले शीतला प्रसाद उन्हें अपनी जमीन बेचना चाहते थे. इसके बाद मैंने बयाना के रूप में 1 लाख रुपये उन्हें दे दिया. बाद में उन्होंने अजीत प्रसाद और लाल बहादुर के नाम पर उस जमीन का बैनामा कर दिया.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह कल यानी 21 सितंबर की दोपहर स्टेट बैंक सिविल लाइन के सामने खड़ी हुआ था. इस दौरान वहां अजीत प्रसाद अपने 15-20 गुंडों के साथ आता है और अपनी गाड़ी में बिठा लेता है. इसके बाद वह उन्हें मारते हुए रकाबगंज ले जाता है. फिर गाड़ी खड़ी करके जान से मारने की धमकी देता है. फिर उन्हें गाड़ी से उतार देता है. बता दें कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
सपा में है योगी के जासूस नेता! अखिलेश के पास पहुंची पूरी लिस्ट, अब होगा महाएक्शन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…
अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम…
हाल ही में एक शादी का निमंत्रण कार्ड वायरल हो रहा है जो अपने अनोखे…
आईसीसी ने एक और निर्णय लिया है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए…
नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना माता-पिता का कर्तव्य…
दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा…