लखनऊ/नई दिल्ली: यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच जारी तनातनी के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य का बिना नाम लिए हुए उन्हें खुला ऑफर दिया है. अखिलेश ने एक्स पर ट्वीट किया है कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ. उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन कहा जा रहा है कि उनका इशारा केशव प्रसाद मौर्य की तरफ था.
बता दें कि अखिलेश यादव के केशव मौर्य को दिए ऑफर पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. एक्स पर बीजेपी के कई समर्थकों ने कहा कि कहीं बीजेपी को 100 विधायकों को तोड़ने के चक्कर में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के 20 सांसदों को ही ना गंवा बैठें. दरअसल, बीजेपी समर्थकों का इशारा अखिलेश के चाचा और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव की ओर था. मालूम हो कि लखनऊ के सियासी गलियारों में अक्सर शिवपाल की बीजेपी से नजदीकी की चर्चा होती है.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में हुए सीटों के नुकसान के बाद यूपी में सरकार और पार्टी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. केशव मौर्य ने पिछले कुछ दिनों में कई बार कहा है कि कार्यकर्ता और संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है.
सीएम की कुर्सी पर नजर या फिर… जानें यूपी में क्यों नाराज हैं केशव मौर्य
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…