September 8, 2024
  • होम
  • राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 22, 2024, 9:25 am IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इस बीच समारोह में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों का अयोध्या पहुंचना जारी है. वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान.’ बता दें कि अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. हालांकि, सपा प्रमुख ने इस समारोह में शामिल होने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह से के बाद पूरे परिवार के साथ राम मंदिर का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे.

आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें-

Ram Mandir Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभ संदेश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन