नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव किस लोकसभा सीट से चुनाव लडे़ंगे इसका ऐलान हो गया है. अखिलेश यादव यूपी के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट में अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव सीट का ऐलान किया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले खबर आई थी कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव अपनी पत्नी डिंपल यादव की सीट कन्नौज से लड़ सकते हैं. हालांकि पार्टी ने इस तरह की सभी खबरों पर लगाम लगा दिया है. बता दें कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट मुलायम सिंह का सीट रह चुका है.
दरअसल, रविवार को समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी की इस नई लिस्ट में अखिलेश यादव को आजमगढ़ और आजम खान को रामपुर से प्रत्याशी घोषित किया गया है. बीजेपी की इस लिस्ट के साथ ही समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों का नाम भी जारी किया गया है.
समाजवादी वादी के स्टार प्रचारकों में लिस्ट में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, आजम खान, जया बच्चन और राम गोपाल यादव समेत कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से मुलायम सिंह नदारद हैं. यानि समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में मुलायम सिंह का नाम शामिल नहीं है.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए बोट यात्रा भी की है. प्रियंका गांधी ने प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा नदी में बोट यात्रा के जरिए पूर्वांचल में कांग्रेस का माहौल बनाने में जुटी हुई हैं.
अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह की विरासत को संभालते हुए आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट चुनाव लड़ कर बीजेपी के गढ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश में सेंध मारने की तैयारी में जुट गए हैं.
बता दें कि आजमगढ़ को यादवों का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है, इसलिए साल 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद मुलायम सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज करवा कर कब्जा बरकरार रखा. वहीं साल 2019 का लोकसभा चुनाव मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से लड़ रहे हैं, मुलायम सिंह यादव यूपी के मैनपुरी से चुनाव लड़ंगे जिसका ऐलान पार्टी पहले ही कर चुकी है.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…