लखनऊ: अयोध्या में शनिवार की शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यहां कल लाखों की संख्या में दिए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने अयोध्या के कार्यक्रम का जिक्र किए बिना ही इसपर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि एक ऐसा पर्व आए, जब सिर्फ घाट ही नहीं, बल्कि हर गरीब का घर भी जगमगाए।
अखिलेश ने शनिवार को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जहां गरीबी दीयों से तेल ले जाने के लिए मजबूर करे, वहां उत्सव का प्रकाश धुंधला हो जाता है। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारी यही कामना है कि एक ऐसा पर्व भी आए, जिसमें सिर्फ घाट ही नहीं, बल्कि हर गरीब का घर भी जगमगाए।
जानकारी हो कि अखिलेश(Akhilesh Yadav) के इस पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में घाट पर कुछ बच्चे दीयों से तेल निकालकर गैलन और अन्य बर्तनों में भरकर ले जाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अयोध्या में इस बार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में दीपोत्सव पर 22 लाख 23 हजार दिए जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। वहीं, पिछले साल यहां 18 लाख 81 हजार से ज्यादा दियों का रिकॉर्ड बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: Diwali and Pollution: वायु प्रदूषण से संघर्ष, इन हानिकारक गैसों से होती है बीमारियां
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए दिवाली की बधाई दिया। उन्होंने लिखा- देश-दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों और उनके परिजनों को दिवाली साथ-साथ भैयादूज की हार्दिक बधाई। लोगों की जिंदगी स्वस्थ और खुशहाल रहे, मेरी यही कामना है।
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…