Inkhabar logo
Google News
Akhilesh Yadav: 'गरीबी के आगे उत्सव का प्रकाश धुंधला', दीपोत्सव के विश्व रिकॉर्ड पर अखिलेश ने कसा तंज

Akhilesh Yadav: 'गरीबी के आगे उत्सव का प्रकाश धुंधला', दीपोत्सव के विश्व रिकॉर्ड पर अखिलेश ने कसा तंज

लखनऊ: अयोध्या में शनिवार की शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यहां कल लाखों की संख्या में दिए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने अयोध्या के कार्यक्रम का जिक्र किए बिना ही इसपर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि एक ऐसा पर्व आए, जब सिर्फ घाट ही नहीं, बल्कि हर गरीब का घर भी जगमगाए।

एक्स पर पोस्ट कर कसा तंज

अखिलेश ने शनिवार को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जहां गरीबी दीयों से तेल ले जाने के लिए मजबूर करे, वहां उत्सव का प्रकाश धुंधला हो जाता है। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारी यही कामना है कि एक ऐसा पर्व भी आए, जिसमें सिर्फ घाट ही नहीं, बल्कि हर गरीब का घर भी जगमगाए।

जानकारी हो कि अखिलेश(Akhilesh Yadav) के इस पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में घाट पर कुछ बच्‍चे दीयों से तेल निकालकर गैलन और अन्य बर्तनों में भरकर ले जाते नजर आ रहे हैं।

दिव्यता के बीच दरिद्रता… जहाँ ग़रीबी दीयों से तेल ले जाने के लिए मजबूर करे, वहाँ उत्सव का प्रकाश धुंधला हो जाता है।

हमारी तो यही कामना है कि एक ऐसा पर्व भी आये, जिसमें सिर्फ़ घाट नहीं, हर ग़रीब का घर भी जगमगाए। pic.twitter.com/hNS8w9z96B

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 11, 2023

 

22 लाख से ज्यादा दिए जलाए गए

बता दें कि अयोध्या में इस बार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उपस्थिति में दीपोत्सव पर 22 लाख 23 हजार दिए जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। वहीं, पिछले साल यहां 18 लाख 81 हजार से ज्यादा दियों का रिकॉर्ड बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: Diwali and Pollution: वायु प्रदूषण से संघर्ष, इन हानिकारक गैसों से होती है बीमारियां

मायावती ने दी बधाई

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए दिवाली की बधाई दिया। उन्होंने लिखा- देश-दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों और उनके परिजनों को दिवाली साथ-साथ भैयादूज की हार्दिक बधाई। लोगों की जिंदगी स्वस्थ और खुशहाल रहे, मेरी यही कामना है।

Tags

akhilesh yadavAyodhyaayodhya deepotsav 2023ayodhya newscm yogi adityanathDeepotsav in Ayodhyadeepotsav sets new guinness world recordDiwali 2023guinness world recordinkhabarsamajwadi partyUP Latest Newsup news todayUttar Pradesh Hindi newsWorld Record
विज्ञापन