लखनऊ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व अन्य पार्टियों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा. ‘गोरखपुर एवं फूलपुर के उपचुनाव में समर्थन के लिए बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल समेत अन्य सभी दलों का धन्यवाद!’ अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा सपा प्रत्याशी को समर्थन दिये जाने के एक दिन बाद यह ट्वीट किया है.
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की संसदीय सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों में बीजेपी के सामने सपा कैंडिडेट हैं. बीएसपी द्वारा इन्हें समर्थन दिए जाने को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. उपचुनाव के गठबंधन को आने वाले लोकसभा चुनावों में भी जारी रहने के तौर पर देखा जा रहा है.
हालांकि इस मुद्दे पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने साफ किया कि यह गठबंधन नहीं बल्कि बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए एक डील है. यह सिर्फ उपचुनाव तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि इसे आगामी लोकसभा चुनावों तक ना समझा जाए. अगर ऐसी खबरें आ रही हैं तो वे अफवाह हैं. दोनों सीटों पर सपा बसपा के एक हो जाने से बीजेपी के लिए कड़ा मुकाबला हो गया है. वहीं दोनों ही सीटों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर लगी हुई है.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…