संसद घुसपैठ के आरोपियों का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, कहा- गूंगी-बहरी सरकार को…

लखनऊ/नई दिल्ली: संसद घुसपैठ मामले को लेकर सियासत जारी है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने इस […]

Advertisement
संसद घुसपैठ के आरोपियों का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, कहा- गूंगी-बहरी सरकार को…

Vaibhav Mishra

  • December 16, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ/नई दिल्ली: संसद घुसपैठ मामले को लेकर सियासत जारी है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने इस मामले में आरोपियों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि वे लोग गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए सदन में कूदे थे.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस वक्त कन्नौजर दौरे पर हैं. इस बीच पत्रकारों ने जब उनसे संसद सुरक्षा चूक मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सदन में जो नौजवान कूदे हैं, यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. वे नौजवान इस सरकार से बहुत त्रस्त थे. उनके परिवार के लोगों ने बताया कि रोजगार नहीं मिलने की वजह से वे नौजवान काफी दुखी थी. इसी वजह से गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वे सदन में कूदे थे.

रिमांड पर भेजा गया मास्टरमाइंड

इससे पहले शुक्रवार को संसद घुसपैठ मामले में मास्टरमाइंड ललित मोहन झा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पुलिस रिमांड पर भेज दिया. बता दें कि ललित ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस थाने में आत्म समर्पण कर दिया था. बताया जा रहा है कि ललित महेश नाम के एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचा था.

साथियों का फोन जला दिया

जानकारी के मुताबिक ललित मोहन झा ने संसद में घुसपैठ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाला था. इसके साथ ही उसने वीडियो को कोलकाता के एक एनजीओ को भी भेजा था, ताकि वो मीडिया तक पहुंच सके. इसके बाद ललित मौके से फरार हो गया था. वह अपने साथ चारों साथियों का मोबाइल फोन भी ले गया था, जिसे उसने जला दिया.

बस के जरिए राजस्थान पहुंचा था

चारों साथियों का मोबाइल जलाने के बाद ललित बस से राजस्थान के नागौर जिले में पहुंचा. वहां उसने अपने दो दोस्तों से मुलाकात की और एक होटल में रात बिताई. इसके बाद जब उसे एहसास हुए कि दिल्ली पुलिस उसे ढूंढ रही है तो वह एक दोस्त के साथ बस के जरिए वापस दिल्ली आ गया. यहां उसने पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. फिलहाल ललित मोहन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कस्टडी में है.

यह भी पढ़ें-

संसद की सुरक्षा में चूक पर अधीर रंजन ने पीएम पर कसा तंज, कहा- मोदी है तो मुश्किल है…

Advertisement