नई दिल्ली: लोकसभा का सत्र शुरु हो चुका है. वहीं कल यानी की, 25 जून को सत्र का पहला दिन था. राष्ट्रगान होने के बाद पिछले सदन के जो दिवंगत सदस्य थें उन्हें नए सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद जो अन्य सदस्यों […]
नई दिल्ली: लोकसभा का सत्र शुरु हो चुका है. वहीं कल यानी की, 25 जून को सत्र का पहला दिन था. राष्ट्रगान होने के बाद पिछले सदन के जो दिवंगत सदस्य थें उन्हें नए सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.
इसके बाद जो अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई. हालांकि काफी समय के बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी के साथ संसद पहुंचे. फिर अखिलेश यादव ने भी शपथ ली.
हालांकि उसके बाद अपनी सीट पर बैठें सांसदों से बात भी की. तभी शपथ के लिए जा रहे सांसद राजा राम सिंह अचानक सदन के सीढ़ियों से लड़खड़ा कर गिर पड़े. जैसे ही नजारा अखिलेश यादव ने देखा, तो वो उनको संभालने के लिए अपनी सीट से दौड़ पड़े, लेकिन, तब तक राजा राम सिंह अपने आपको संभाल लिए थे. अखिलेश यादव ने उनका हाल पूछा और फिर अपने सीट पर बैठ गए.
संसद भवन के अंदर सीढ़ी से उतरते समय बिहार के काराकाट से सांसद राजाराम सिंह का पैर फिसल गया। तत्परता दिखाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव उन्हें संभालने के लिए दौड़े पड़े। यही छोटी-छोटी चीजें इंसान के व्यक्तित्व का परिचायक होती हैं। #akhileshyadav #loksabha pic.twitter.com/ulLsrSLUVQ
— Rahul Ahir (@rahulahir) June 24, 2024
शपथ लेने के बाद राजा राम सिंह वापस अखिलेश यादव की तरफ से गुजरे, तो उन्होंने नमस्कार किया. इनके नमस्कार करने के बाद अखिलेश यादव ने भी पूरे सम्मान के साथ उनका जवाब दिया. बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कई लोग अखिलेश यादव की फिटनेस और सरलता की तारीफ भी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ लोग अलग-अलग घटना का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.