नई दिल्ली: लोकसभा का सत्र शुरु हो चुका है. वहीं कल यानी की, 25 जून को सत्र का पहला दिन था. राष्ट्रगान होने के बाद पिछले सदन के जो दिवंगत सदस्य थें उन्हें नए सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.
इसके बाद जो अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई. हालांकि काफी समय के बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी के साथ संसद पहुंचे. फिर अखिलेश यादव ने भी शपथ ली.
हालांकि उसके बाद अपनी सीट पर बैठें सांसदों से बात भी की. तभी शपथ के लिए जा रहे सांसद राजा राम सिंह अचानक सदन के सीढ़ियों से लड़खड़ा कर गिर पड़े. जैसे ही नजारा अखिलेश यादव ने देखा, तो वो उनको संभालने के लिए अपनी सीट से दौड़ पड़े, लेकिन, तब तक राजा राम सिंह अपने आपको संभाल लिए थे. अखिलेश यादव ने उनका हाल पूछा और फिर अपने सीट पर बैठ गए.
शपथ लेने के बाद राजा राम सिंह वापस अखिलेश यादव की तरफ से गुजरे, तो उन्होंने नमस्कार किया. इनके नमस्कार करने के बाद अखिलेश यादव ने भी पूरे सम्मान के साथ उनका जवाब दिया. बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कई लोग अखिलेश यादव की फिटनेस और सरलता की तारीफ भी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ लोग अलग-अलग घटना का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…