लखनऊ। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा होने के बाद वो यात्रा में शामिल होंगे। फिलहाल सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन […]
लखनऊ। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा होने के बाद वो यात्रा में शामिल होंगे। फिलहाल सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी बातचीत चल रही है, उनके पास सूची आ गई है, हमने भी उनको लिस्ट दे दी है। जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, सपा उनकी न्याय यात्रा में शामिल होगी।
अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव की समाधि स्थल पर उनको श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि करीब 60 लाख नौजवानों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी है। जो सुनने में मिल रहा है कि पेपर लीक हो गया है। उन्होंने कहा कि हर परीक्षार्थी के घर से पांच लोग जुड़े हैं। जो लोग ये कह रहे हैं कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा में हुई है, ये ढाई करोड़ परिवारों के साथ धोखा है।
अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य की दूसरी पार्टी बनाने की चर्चाओं पर कहा कि किसी के मन में क्या है? ये कौन सी मशीन बताएगी ? उन्होंने कहा कि लाभ लेकर तो सब चले जाते हैं।