Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे अखिलेश यादव, कही दिल छू लेने वाली बात

आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे अखिलेश यादव, कही दिल छू लेने वाली बात

लखनऊ: यूपी के जनपद अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती की चर्चा जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. इस अनोखी दोस्ती की कहानी सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उसके गांव पहुंच गए। दरअसल, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे. जहां वह पूर्व कैबिनेट मंत्री […]

Advertisement
Friendship of Arif and Saras
  • March 6, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी के जनपद अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती की चर्चा जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. इस अनोखी दोस्ती की कहानी सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उसके गांव पहुंच गए।

दरअसल, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे. जहां वह पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद सारस और आरिफ की अनोखी दोस्ती को सुनकर खुद को रोक नहीं पाए. गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जोधपुर मंडखा गांव ले गए, जहां उनकी सारस पक्षी और आरिफ से मुलाकात हुई।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सारस और आरिफ की दोस्ती अपने आप में अनोखी कहानी है. इस अनोखी दोस्ती को देखकर बाकी लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. सबसे पहले आरिफ को ढेर सारी बधाई दूंगा और बधाई इसलिए कि एक सारस पक्षी जिसे गहरी चोट लगी थी उसको आरिफ ने अच्छे से देखभाल करके बचाया है. आरिफ के बर्ताव को देखकर सारस पक्षी उनका मित्र बन गया।

पूर्व सीएम ने कहा कि जो लोग पक्षियों के प्रति प्रेम रखते हैं, उनको आरिफ का एक संदेश है कि हमें पशु पक्षियों को ध्यान रखना चाहिए. उन्हें संरक्षित करना चाहिए. सारस हमारा राज्यीय पक्षी है. इसलिए मैं आरिफ को खूब बधाई देता हूं क्येंकि उन्होंने ऐसा करके एक बड़ा मिसाल दिया है।

सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के राज्यीय पक्षी सारस के संरक्षण के लिए सारस प्रोटेक्शन सोसाइटी, इंटरनेशनल सारस कंज़र्वेशन वर्कशाप, सारस मित्र स्कीम और इंटरनेशनल क्रेन फ़ाउंडेशन जैसे उपाय किए थे. आज भी हम सारस सरंक्षण में मदद करने वालों के साथ खड़े हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement