लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव राफेल सौदे मामले में जेपीसी जांच की मांग से पीछे हट गए हैं और उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को सपा सुप्रीमो ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है. हमने उस वक्त जेपीसी की मांग की थी, जब सुप्रीम कोर्ट का कोई रोल नहीं था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है और उन्होंने हर पहलू पर विचार किया है.लेकिन अगर भविष्य में किसी को सवाल उठाना है तो उसे सुप्रीम कोर्ट का ही दरवाजा खटखटाना चाहिए.” अखिलेश यादव के इस बयान से बीजेपी को फायदा मिल सकता है, जो फैसला आने के बाद लगातार राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है.
अखिलेश यादव का यह बयान एेसे समय पर आया है, जब कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मामले की जेपीसी जांच पर अड़ी है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी ने हैरानी जताई थी. कांग्रेस ने यह कहकर बीजेपी पर पलटवार किया था कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पीएससी और कैग रिपोर्ट का जिक्र किया है, लेकिन रिपोर्ट तो सामने आई ही नहीं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला कि सदन में कैग रिपोर्ट पेश की गई थी और पीएसी ने उसकी जांच की थी. सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने यह भी बताया कि रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में है. अगर है तो फिर वो कहां है? क्या आपने उसे देखा है? मैं यह मामला अन्य सदस्यों और पीएसी के समक्ष उठाऊंगा. हम अटॉर्नी जनरल और सीएजी को भी समन भेजेंगे.
IND vs AUS Sydney Test: जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने…
Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 का है. जब महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय…
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…