Akhilesh Yadav on Rafale Deal: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल सौदे में क्लीन चिट देते हुए शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के हर पहलू पर गौर किया है और शीर्ष अदालत ही सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को अपील करनी है तो दोबारा सुप्रीम कोर्ट से ही गुहार लगानी होगी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव राफेल सौदे मामले में जेपीसी जांच की मांग से पीछे हट गए हैं और उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को सपा सुप्रीमो ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है. हमने उस वक्त जेपीसी की मांग की थी, जब सुप्रीम कोर्ट का कोई रोल नहीं था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है और उन्होंने हर पहलू पर विचार किया है.लेकिन अगर भविष्य में किसी को सवाल उठाना है तो उसे सुप्रीम कोर्ट का ही दरवाजा खटखटाना चाहिए.” अखिलेश यादव के इस बयान से बीजेपी को फायदा मिल सकता है, जो फैसला आने के बाद लगातार राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है.
अखिलेश यादव का यह बयान एेसे समय पर आया है, जब कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मामले की जेपीसी जांच पर अड़ी है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी ने हैरानी जताई थी. कांग्रेस ने यह कहकर बीजेपी पर पलटवार किया था कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पीएससी और कैग रिपोर्ट का जिक्र किया है, लेकिन रिपोर्ट तो सामने आई ही नहीं.
Akhilesh Yadav, Samajwadi Party: I think Supreme Court is supreme. We asked for JPC when SC was not in picture but now SC’s judgement has come, they’ve pondered on every aspect so if someone wants to question it in future they should go and knock SC's door. #RafaleDealVerdict pic.twitter.com/NIdKI8UJjR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 15, 2018
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला कि सदन में कैग रिपोर्ट पेश की गई थी और पीएसी ने उसकी जांच की थी. सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने यह भी बताया कि रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में है. अगर है तो फिर वो कहां है? क्या आपने उसे देखा है? मैं यह मामला अन्य सदस्यों और पीएसी के समक्ष उठाऊंगा. हम अटॉर्नी जनरल और सीएजी को भी समन भेजेंगे.