Akhilesh Yadav on Interim Budget 2019: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने सरकार के आज पेश होने वाले अंतरिम बजट पर निशाना साधा है. अखिलेस यादव के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पेश होने वाले बजट को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर बजट को लेकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट. तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा.’
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहे इस बजट के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार अपने वोट बैंक सुरक्षित करने की कोशिश कर सकती है. इस कारण अखिलेश यादव उनपर निशाना साध रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकरा के खिलाफ बजट को लेकर बोला. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सरकार लोकसभा चुनाव पर नजर बनाए हुए है और इसलिए बजट में लोकवादी योजनाए लाने की कोशिश करेगी. अब तक सरकरा द्वारा पेश किए गए बजट से आम जनता को कोई फायदा नहीं हुआ है. आज भी केवल जुमले ही आएंगे. अब उनके पास केवल 4 महीने हैं अब वो योजनाएं कब शुरू करेंगे.’
जब हर क्षेत्र में देश गया घट
तो क्या करोगे ला कर बजटतैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2019
ये नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट है. कुछ ही महीनों में आम चुनाव होने वाले हैं इस कारण ये अंतरिम बजट है. अंतरिम वित्त मंत्री पीयूण गोयल इस बजट को पेश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसके जरिए किसानों और मध्य वर्ग के लोगों को बड़ा फायदा दे सकता है. इससे सरकार को आने वाले चुनाव में फायदा मिलेगा. सरकार के वोट बैंक सुरक्षित होने की संभावना है.