मायावती के दावों पर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अपनी कमियां छिपाने के लिए…

नई दिल्ली: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मायावती के दावों पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वो अपनी कमियां छिपाने के लिए मुझपर आरोप लगा रही हैं, जिस वक्त गठबंधन टूटा मैं आजमगढ़ में किसी काम से था. बसपा के नेता मंच पर थे इस दौरान मैंने उनसे पूछा कि गठबंधन क्यों तोड़ा? मैं क्या जवाब दूंगा मीडिया को? अब वो अपनी कमियां छिपाने और दवाने के लिए आरोप लगा रही हैं.

मायावती के उन बयानों को लेकर अखिलेश यादव जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव हारने के बाद सपा के नेताओं ने मायावती का फोन उठाना बंद कर दिया था. हार से सपा के लोग निराश थे. लोकसभा चुनाव में बसपा को 10 सीटें मिली थीं. मायावती ने ये दावा उस दौरान किया था, जब 2027 के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बांटी जा रही थीं. यूपी में साल 2019 के चुनाव में सपा-बसपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था जिसमें समाजवादी पार्टी को पांच और बहुजन समाज पार्टी को 10 सीटें प्राप्त हुई थीं.

वहीं भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है. मंगेश यादव को सुल्तानपुर डकैती कांड मामले में मार दिया गया. मंगेश यादव की हत्या की गई है. जो पुलिसकर्मी एनकाउंटर के वक्त था वो चप्पल में था. यूपी में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. एनकाउंटर में सबसे अधिक पीडीए के लोग मारे गए हैं. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है.

अयोध्या को बनाया जाना चाहिए विश्वस्तर का शहर

भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में जमीनों की लूट की है, जिसमें अधिकारी भी शामिल हैं. गरीबों की जमीन सस्ते दामों पर ली और उसे बढ़ा दिए. अखिलेश ने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाया जाना चाहिए और इसके लिए दिमाग लगता है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

akhilesh yadavLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi SamacharLucknow News in Hindimayawatisamajwadi partyup news
विज्ञापन