लखनऊ: अपना दल कमेरावादी नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं. पल्लवी ने कहा कि हमारे लिए फैसले लेने का अधिकारी अखिलेश यादव जी को है. मैं पीडीए के साथ हूं और राज्यसभा चुनाव में […]
लखनऊ: अपना दल कमेरावादी नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं. पल्लवी ने कहा कि हमारे लिए फैसले लेने का अधिकारी अखिलेश यादव जी को है. मैं पीडीए के साथ हूं और राज्यसभा चुनाव में उसी के मुताबिक मतदान करूंगी.
इसके साथ ही पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सीट बंटवारे पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम लोग पहले से ही I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा थे. अब सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने से उसे धार मिलेगी. पल्लवी ने कहा कि अब यूपी में इस गठबंधन में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, यह तय करने का अधिकार अखिलेश यादव को ही है.
पल्लवी पटेल ने सपा सांसद डिपंल यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हां मैंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए सपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले 200 से ज्यादा उम्मीदवारों को हार भी मिली थी. पल्लवी ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह जीत का हार का पैमाना नहीं होता है. बता दें कि इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा था कि पल्लवी सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं.
यूपी: I.N.D.I गठबंधन में हुआ सीट बंटवारा, कांग्रेस 17, सपा और अन्य 63 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव