नई दिल्लीः ब्रिटिश रॉकबैंड का जनवरी 2025 में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये कॉन्सर्ट मुंबई में होगा। ऐसे में बीते रविवार को इसकी टिकटो की बिक्री शुरू हुई तो कुछी मिनटों मेंसारी टिकट बिक भी गई। ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप भी क्रैश हो गया। इस कॉन्सर्ट का क्रेज इतना है की टिकटे 1 से 3 लाख तक में ब्लैक हो रही हैं। इसपर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – ”अंतरराष्ट्रीय ख्याति के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की एडवांस बुकिंग को लेकर देश भर में जो आपाधापी मची है, वो चिंतनीय है। बुकिंग खुलते ही कुछ समय में ही सारी टिकटों का बुक हो जाना और फिर उन टिकटों का बीसों-पचासों गुना दाम पर लाखों में, ब्लैक में बेचे जाने की खबर का फैलना शासन-प्रशासन के स्तर पर एक चुनौती है। क्या देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, जो इस तरह की अवैधानिक बिक्री और नकली टिकटों की धांधली पर रोक लगाए।”
”ये बात सही है कि कलाकारों को उनकी कला का सही मानदेय मिलना चाहिए लेकिन ऐसे माहौल में असली कमाई बिचौलिए करते हैं, जिससे एक तरफ कलाकारों का हक मारा जात है, तो दूसरी तरफ सरकार को मिलनेवाला टैक्स भी। ”
” सच तो ये है कि मनोरंजन पर सबका बराबर हक होना चाहिए। अगर कला सिर्फ कुछ लोगों की क्रय – शक्ति के दायरे में सिमट जाती है तो फिर ये व्यवसाय भर बनकर रह जाती है। धनिक सदैव कला का ज्ञाता, मर्मज्ञ या सच में आनंद लेनेवाला हो, ये भी संभव नहीं होता। ऐसे में कलाकारो को सच्चा भी नहीं मिल पता है और न ही उनकी कला को यथोचित प्रशंसा। ”ये कला का मानवीय – सामाजिक पक्ष है की वो सर्व सुलभ हो।
कोल्डप्ले ब्रिटिश रॉक बंद है ये 21 वी सदी का सबसे पॉपुलर बैंड है। फरवरी 2019 में आकाश-श्लोका का प्री-वेडिंग फंक्शन स्विट्ज़रलैंड में हुआ था। यहां कोल्डप्ले ने भी परफॉर्म किया था। भारत में इनके कॉन्सर्ट की एवरेज टिकट प्राइस 25000 से 35000 तक है।
मुंबई पुलिस ने भी टिकट ब्लैक में बिके जाने पर एक पोस्ट किया है। मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – ”अपने टिकट के सपने को मुसीबत’ में न आने दें। ब्लैक मार्केट से टिकट खरीदना या बेचना आपको सबसे मुश्किल में दाल सकता है । मैजिकल एक्सपीरियंस के लिए भरोसेमंद सूत्रों पर ही अडिग रहें। ”हम सभी ‘स्काईफुल ऑफ़ स्टार्स’ के प्रदर्शन के हकदार हैं। ”
Also Read…
जुनून… इश्क ने नहीं किया पागल, सपना पूरा करने के लिए कर बैठा ऐसा काम, दंग रह गए अधिकारी
राजयोग के लगने से चमकेगी 4 राशियों की किस्मत, होगी कार्य में उन्नति, आएगी सुख समृद्धि
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…