लखनऊ। UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से होगा। नामांकन के बाद उन्होंने अपने […]
लखनऊ। UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से होगा। नामांकन के बाद उन्होंने अपने एतिहासिक जीत का भी दावा किया।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से अपने नामांकन पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता एक बार फिर समाजवादियों को ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी। अखिलेश ने कहा कि मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता, और सभी की भावनाएं यह थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे यहां से चुनाव लड़ाया जाए। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक के ‘भारत बनाम पाकिस्तान मैच’ वाले बयान पर कहा कि न वे बॉल फेंक पाएंगे, न बैट घूमा पाएंगे, अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम 6 की 6 बॉल पर छक्का मारेंगे।
बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है। इस सीट से सपा 1998 से 2014 तक सभी चुनाव में जीत दर्ज करती आई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी यहां से संसद पहुंच चुके हैं। हालांकि 2019 के चुनाव में भाजपा के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हरा दिया था।
Lok Sabha Election: PM मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- इन दिनों कांग्रेस के शहजादे…
Lok Sabha Election: सुनीता केजरीवाल करेंगी चुनाव प्रचार, दिल्ली में रोडशो की तैयारी