UIDAI के नाम से 1800-300-1947 एक टोल फ्री नंबर है जो अचानक कई स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में डिफॉल्ट रूप में सेव हो गया. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई है. अखिलेश यादव ने इसी मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही ईवीएम को लेकर सरकार को घेरा है.
नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई, को लेकर नया विवाद सामने आया है. दरअसल शुक्रवार को कुछ लोगों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में आधार कार्ड का हेल्पलाइन अपने आप सेव हो गया. यह यूआईडीएआई के नाम से 1800-300-1947 एक टोल फ्री नंबर है जो अचानक कई स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में डिफॉल्ट रूप में सेव हो गया. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसी मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही ईवीएम को लेकर सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘अब लोगों के ऐंड्रॉइड मोबाइल फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में उनकी मर्ज़ी के बिना ‘आधार कार्ड’ की हेल्पलाइन का नम्बर अवैध रूप से सेव हो गया है. इसका मतलब कुछ लोगों ने आपके फोन और उसकी सूचनाओं तक अपनी पहुंच बना ली है. इनमें वो लोग भी होगें, जो कहते हैं कि EVM पूरी तरह सुरक्षित है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए UIDAI ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि 1800-300-1947 यह हेल्पलाइन नंबर 2 साल पहले बंद हो गया था. यह हेल्पलाइन नंबर पुराना है और इनवैलिड भी. UIDAI ने कहा है कि यह लोगों के बीच असमंजस पैदा करने के लिए किया गया काम है. पिछले दो वर्ष से यूआईडीएआई का टोल फ्री नंबर 1947 ये है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सफाई देते हुए कहा कि उसने किसी भी टेलिकॉम कंपनी को अपना हेल्पलाइन नंबर यूजर्स के कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ने के लिए नहीं कहा गया है.
अब लोगों के ऐंड्रॉइड मोबाइल फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में उनकी मर्ज़ी के बिना ‘आधार कार्ड’ की हेल्पलाइन का नम्बर अवैध रूप से सेव हो गया है. इसका मतलब कुछ लोगों ने अापके फोन और उसकी सूचनाओं तक अपनी पहुंच बना ली है. इनमें वो लोग भी होगें, जो कहते हैं कि EVM पूरी तरह सुरक्षित है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2018
Our valid Toll free number is 1947 which is functional for more than the last two years. 4/5
— Aadhaar (@UIDAI) August 3, 2018
फोन में UIDAI नंबर से भड़का सोशल मीडिया- हमारे मोबाइल की जासूसी कौन कर रहा है सरकार
इंडिया के मोबाइल फोन में कहां से और कैसे आया UIDAI का बंद नंबर, कौन है जिम्मेदार ?