• होम
  • देश-प्रदेश
  • Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अमेठी में मीठी चीनी के लिए…

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अमेठी में मीठी चीनी के लिए…

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेठी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ मंच पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, केसी […]

Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • May 17, 2024 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेठी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ मंच पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. सपा प्रमुख ने कहा कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं, मुझे वो समय भी याद है जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ये अमेठी की आवाज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पंहुचा रही है. यह गठबंधन नहीं है, हमलोग 1 और 1 ग्यारह हो रहे हैं और बीजेपी वाले यहां से नौ दो ग्यारह हो जाएंगे. इस बार समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने तय किया है, 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी तो एमएसपी का कानूनी अधिकार दिलाकर अपने किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे.

संविधान बदलना चाहते हैं ये लोग

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 4 चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है, जब से 4 चरण खत्म हुए हैं बीजेपी चारो खाने चित्त हो गई है. इनका रथ पूरी तरह से धंस गया है, बताओ जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे, वो भूल गए कि नहीं. देश की जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी वालों को 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे. ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं, हम सबका हक को बदलना चाहते हैं, इनको अब जनता बदल देगी. सपा प्रमुख ने कहा कि हम अपने समाजवादी साथियों से अपील करने आए हैं और मैं निवेदन करना चाहता हूं कि इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को जिताना.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार