अवैध खनन मामले में सीबीआई के सामने आज पेश नहीं होंगे अखिलेश! जानें क्या है प्लान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन के एक मामले में गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए सीबीआई ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरुवार (29 फरवरी) को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। खबरों के मुताबिक, अखिलेश यादव 29 फरवरी यानी आज […]

Advertisement
अवैध खनन मामले में सीबीआई के सामने आज पेश नहीं होंगे अखिलेश! जानें क्या है प्लान

Arpit Shukla

  • February 29, 2024 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन के एक मामले में गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए सीबीआई ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरुवार (29 फरवरी) को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। खबरों के मुताबिक, अखिलेश यादव 29 फरवरी यानी आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गवाही के लिए आज दिल्ली जाना मुश्किल है।

क्या है प्लान?

वहीं, सीबीआई के समन को चुनौती देने के लिए अखिलेश यादव हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। बता दें कि सीबीआई की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 से एक महीने पहले ये घटनाक्रम अहम माना जा रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंदर सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है।

क्या बोले अखिलेश?

वहीं, सीबीआई के समन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के कारण उन्हें परेशान करने के लिए नोटिस भेजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि सपा सबसे ज्यादा निशाने पर है, 2019 में भी मुझे किसी मामले में समन मिला था।

Advertisement