लखनऊ/नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्माष्टमी पर दिए एक बयान ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी बात कह दी. उन्होंने बांग्लादेश के बहाने कहा कि हम बंटेगे तो कटेंगे. हमें मिलकर रहना होगा. बांग्लादेश जैसी गलती यहां नहीं करें. बता दें कि उनके इस बयान पर विपक्ष भड़क उठा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी के भाषण का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं. अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा ग़लत हैं. भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है. निंदनीय बयान!
बता दें कि सीएम योगी ने आगरा में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तभी सख्त होगा जब हम एक रहेंगे. हम कटेंगे तो बंटेंगे. बांग्लादेश में जो हो रहा है वो हम देख ही रहे हैं. वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.
“हिन्दुओं ध्यान से सुन लो, इतना मारेंगे कि…” शख्स ने किया सीएम योगी को सीधा चैलेंज, वीडियो वायरल
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…