लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में विपक्षी दलों के बीच जंग शुरू हो गई। दो प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बसपा प्रमुख इस वक्त अपनी ही जेल में कैद हैं, उनका जेलर दिल्ली में बैठा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी वही काम करती है जो बीजेपी उनसे करने के लिए कहती है। अखिलेश ने कहा कि अगर 2017 के विधानसभा चुनाव में और 2022 के चुनाव में बसपा ने बीजेपी की मदद नहीं की होती तो उनकी सरकार कभी नहीं बनती। आप उनके फैसलों को देख लीजिए, राष्ट्रपति चुनाव, आजमगढ़ लोकसभा सीट का उपचुनाव हर जगह उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है।
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि मायावती का टारगेट बीजेपी नहीं समाजवादी पार्टी है। सपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए ही वो अपना उम्मीदवार उतारती है। अखिलेश ने कहा कि बसपा प्रमुख अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं और उनका जेलर दिल्ली में बैठा हुआ है।
बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बसपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद पहली बार अखिलेश यादव ने मायावती पर निशाना साधा है। 2019 में मायावती ने अखिलेश यादव पर बहुत आरोप लगाए थे। लेकिन अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ कभी नहीं बोला था। कई मौकों पर जब मीडिया ने सपा प्रमुख से मायावती को लेकर सवाल किया तो वो हर बार मुस्कुराकर बातों को टाल जाते थे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…