राहुल के बयान का अखिलेश ने किया समर्थन, कहा-बहुत से लोग जन्म से नहीं सर्टिफिकेट से पिछड़े हैं

लखनऊ/नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर दिए गए बयान का समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि बहुत से लोग जन्म से नहीं बल्कि सर्टिफिकेट से पिछड़े हैं. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम […]

Advertisement
राहुल के बयान का अखिलेश ने किया समर्थन, कहा-बहुत से लोग जन्म से नहीं सर्टिफिकेट से पिछड़े हैं

Vaibhav Mishra

  • February 8, 2024 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ/नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर दिए गए बयान का समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि बहुत से लोग जन्म से नहीं बल्कि सर्टिफिकेट से पिछड़े हैं. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ओबीसी नहीं हैं, वे सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे.

राहुल गांधी ने पीएम पर ये कहा था

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त ओडिशा में हैं. इस बीच आज झारसुगुड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था. पीएम का जन्म गुजरात में तेली जाति में हुआ था. इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था.

PM जातिगत जनगणना नहीं होने देंगे

राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म सामान्य जाति में हुआ था. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदीअपने पूरे जीवन में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं बल्कि सामान्य जाति में हुआ है.

यह भी पढ़ें-

Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री के OBC वाले बयान पर राहुल गांधी बोले छोटे-बड़े की मानसिकता बदलनी होगी

Advertisement