मुल्लों की शह पर योगी का अपमान कर रहे अखिलेश! मठाधीश वाले बयान पर भड़का संत समाज

लखनऊ/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने मठाधीश वाले बयान पर घिर गए हैं. संत समाज ने सपा अध्यक्ष के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. कुछ संतों ने तो यहां तक कह दिया है कि अखिलेश मुसलमानों की शह पर संत समाज का अपमान कर रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें माफिया करार दिया था. उन्होंने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है.

अखिलेश यादव ने ये कहा

बता दें कि सपा मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश से सवाल किया गया कि सीएम कहते हैं कि जब भी यूपी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो सपा उसमें जाति ढूंढने लगती है. इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि माफिया और मठाधीश में कोई फर्क थोड़े न होता है.

जबरदस्त वार- पलटवार

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सीएम योगी और सपा अध्यक्ष के बीच जबरदस्त वार-पलटवार होता हुआ दिख रहा है. सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद से दोनों में बार-बार भिड़ंत हो रही है. अखिलेश का आरोप है कि यूपी सीएम अपराधियों की जाति देखकर कार्रवाई करा रहे हैं. अखिलेश ये तर्क देने में जुटे हैं कि मंगेश यादव था इसलिए योगी ने उनका एनकाउंटर कराया.

यह भी पढ़ें-

बड़े-बड़े माफिया को मिट्टी में मिलाने वाले CM योगी सुई से डरते हैं, गोरखपुर के डॉक्टर को हड़का दिया!

Tags

akhilesh yadavinkhabaruttar pradeshYogi Adityanath
विज्ञापन