लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हैं. लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इस बीच सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव के लिए जबरदस्त प्लान बनाया है. इसके तहत अब उपचुनाव वाली हर विधानसभा सीट पर किसी दिग्गज नेता को प्रभारी बनाया जाएगा. सपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर प्रभारी की घोषणा भी कर दी है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद अवधेश प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है. बता दें कि अवधेश पहले इसी सीट से विधायक थे. जून में सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद की अपनी सीट है. अवधेश यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
संसद में राहुल-अखिलेश से अकेले भिड़े अनुराग ठाकुर, दोनों को गजब धोया, Video
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…