बहराइच/लखनऊ: बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सरफराज खान और तालीम का गुरुवार-17 अक्टूबर को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर मुठभेड़ में दोनों को गोली मारी है. इस बीच एनकाउंटर पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस एनकाउंटर पर बुरी तरह से भड़क गए हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं. सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं. एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई हैं. अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो उत्तर प्रदेश दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता.
अखिलेश ने आगे कहा कि यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां(बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए? एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है. यह कहां की न्याय व्यवस्था है?
बता दें कि बहराइच जिले के हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव में रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर जुटी थी. इस दौरान मुसलमानों ने भीड़ पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है. राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे. परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला पर फिर गोली मार दी.
राम गोपाल मिश्रा के हत्यारों के एनकाउंटर पर रोने लगी कांग्रेस! कहा- ये रोज-रोज…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…