अखिलेश ने मायावती को किया फोन, पूछे तीखे सवाल, यूपी में सियासी बवाल!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पिछले दिनों मायावती ने दावा किया कि अखिलेश यादव ने उनकी कॉल रिसीव करना बंद कर दिया था. मायावती के इन आरोपों पर अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने सपा और बसपा के गठबंधन टूटने की सारी कहानी बताई है.

गठबंधन टूटा किसी को नहीं पता था

लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सपा और बसपा का गठबंधन टूटा, उस वक्त किसी को इसकी जानकारी नहीं थी. दोनों दलों के नेता आजमगढ़ में एक सार्वजनिक मंच पर मौजूद थे. इस दौरान गठबंधन टूटने की खबर मीडिया में आ गई.

मैंने खुद उन्होंने फोन किया था कि….

अखिलेश ने आगे कहा कि उन्होंने खुद मायावती को फोन किया था. वह जानना चाहते थे कि मायावती जी ने ऐसा क्यों किया. मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन था. इस चुनाव में सपा ने 5 और बसपा ने 10 लोकसभा सीटें जीती थीं. हालांकि चुनावी नतीजों के बाद मायावती ने यह गठबंधन तोड़ दिया था. बाद में एक बुकलेट में बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया कि अखिलेश ने उनका फोन रिसीव करना बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें-

मायावती के दावों पर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अपनी कमियां छिपाने के लिए…

Tags

akhilesh yadavinkhabarmayawatiUPUP Politics
विज्ञापन