मुरादाबाद/लखनऊ: यूपी में मुरादाबाद सीट पर उम्मीदवार को लेकर समाजवादी पार्टी में जारी आपसी खींचतान खत्म हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की करीबी रूचि वीरा को ही पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार मान लिया है. वहीं, पहले से घोषित प्रत्याशी एसटी हसन ने नामांकन कैंसिलेशन का आवेदन दे दिया है. जिसके […]
मुरादाबाद/लखनऊ: यूपी में मुरादाबाद सीट पर उम्मीदवार को लेकर समाजवादी पार्टी में जारी आपसी खींचतान खत्म हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की करीबी रूचि वीरा को ही पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार मान लिया है. वहीं, पहले से घोषित प्रत्याशी एसटी हसन ने नामांकन कैंसिलेशन का आवेदन दे दिया है. जिसके बाद अब स्पष्ट है कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से रुचि वीरा सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.
मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले डॉ. एसटी हसन ने नामांकन कैंसिलेशन एप्लीकेशन भेजी है. रुचि वीरा सपा की अधिकृत प्रत्याशी हैं. एसटी हसन ने 3 बजे से पहले अपना कैंसिलेशन वापस नहीं लिया, जिसके बाद अब रुचि वीरा प्रत्याशी बनी रहेंगी.
बता दें कि रुचि वीरा ने बुधवार दोपहर 12.45 बजे अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर वो नामांकन करने पहुंची हैं. पर्चा भरने के बाद रुचि वीरा ने कहा कि मैं यहां सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं आई हूं. मुझे मुरादाबाद के लोगों का दिल भी जीतना है. मालूम हो कि रुचि को आजम खान का करीबी माना जाता है.
उत्तर प्रदेश: संभल में सपा नेता अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा-उनका मिशन…