Advertisement

पिता मुलायम के निधन पर भावुक हुए अखिलेश, कहा- आज पहली बार लगा…

मुलायम सिंह यादव का निधन: सैफई। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सैफई के मेला ग्राउंड में लाखों लोगों के हुजूम के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी बीच आज सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता […]

Advertisement
पिता मुलायम के निधन पर भावुक हुए अखिलेश, कहा- आज पहली बार लगा…
  • October 12, 2022 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुलायम सिंह यादव का निधन:

सैफई। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सैफई के मेला ग्राउंड में लाखों लोगों के हुजूम के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी बीच आज सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता को लेकर भावुक हो गए। उन्होंने ट्वीट कर अपनी भावना व्यक्त की है।

पिता के बिना पहली सुबह….

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पिता मुलाम सिंह के बिना पहली सुबह की भावना को ट्विटर के जरिए व्यक्त किया। उन्होंने दो फोटो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा कि आज पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा।ट्विटर पर शेयर की गई दोनों फोटो में से पहली फोटो में अखिलेश मुलायम की जलती हुई चिता को प्रणाम कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में वो कुछ लोगों के साथ आज सुबह मुलायम सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे हुए हैं।

पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम

धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव कल पंचतत्व में विलीन हो गए। सैफई के मेला ग्राउंड में लाखों लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अखिलेश यादव ने मुलायम की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान चारो तरफ नेता जी अमर रहे और जब तक सूरज-चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे।

ये नेता सैफई में रहे मौजूद

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में देश के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हैं। इसके साथ ही फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और योगगुरू बाबा रामदेव भी नेता जी के अंतिम दर्शन करने के लिए सैफई पहुंचे।

सोमवार सुबह हुआ था निधन

गौरतलब है कि धरती पुत्र के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 82 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह पिछले 2 साल से ब्लड प्रेशर और यूरिन इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement