लखनऊ: अतीक अहमद उर्फ़ माफिया डॉन को अब प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अतीक अहमद समेत तीन और लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अतीक अहमद पर साबरमती जेल में उमेश पाल के क़त्ल की साजिश रचने का भी इल्ज़ाम है. आपको बता दें, अतीक 2019 से साबरमती जेल में बंद है. वहां से सजा सुनाने के लिए प्रयागराज लाया गया था.
आपको बता दें, उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद ने जज से कहा कि मैं यहां नहीं रहना चाहता. मुझे वापस साबरमती जेल भेज देना चाहिए।आपको बता दें, 17 साल पुराने मामले में अतीक समेत अन्य दो आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस राशि को उमेश के परिवार को दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि ये भी जांचना चाहिए कि जेल में रहकर उनसे पर्चा भरवाने के लिए कौन-कौन से अधिकारी और भाजपा के नेता मिल रहे थे. आपको बता दें कि अतीक अहमद मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए है. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी थी कि सपा अध्यक्ष पुलिस को धमकी न दे. केशव ने कहा था कि इस मुद्दे पर अखिलेश यादव को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर अतीक और अशरफ को बचाना है तो कोर्ट में बचाव में करे.
सपा के वरिष्ठ नेता पहले ही कह चुके है कि अतीक अहमद के बेटों का एनकाउंटर कराया जा सकता है. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को आरोपी बनाया गया है. अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल में है और पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…