चंडीगढ़/लखनऊ: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बार राज्य में पंचकोणीय मुकाबला हो रहा है. जिसमें सत्ताधारी भाजपा, विपक्षी कांग्रेस, AAP, जजपा-ASP का गठबंधन और इनेलो-बसपा का गठबंधन शामिल है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच इनेलो-बसपा गठबंधन को चुनाव जिताने के लिए बसपा […]
चंडीगढ़/लखनऊ: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बार राज्य में पंचकोणीय मुकाबला हो रहा है. जिसमें सत्ताधारी भाजपा, विपक्षी कांग्रेस, AAP, जजपा-ASP का गठबंधन और इनेलो-बसपा का गठबंधन शामिल है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
इस बीच इनेलो-बसपा गठबंधन को चुनाव जिताने के लिए बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद हरियाणा आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बसपा ने आकाश के लिए विस्फोटक प्लान तैयार किया है.
बता दें कि आकाश आनंद हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई रैली या रोड शो नहीं करेंगे. बसपा ने आकाश के लिए खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत वह बड़ी सभाओं के बजाए गांव-गांव जाकर चौपाल करेंगे. इसके साथ ही आकाश खेतों में जाकर लोगों से मुलाकात कर बहुजन समाज पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की कोशिश करेंगे. जानकारी के मुताबिक आकाश एक दिन में दो चौपाल करेंगे.
मालूम हो कि आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचार हैं. 13 सितंबर को बसपा की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश का नाम तीसरे नंबर पर है. उनसे पहले बसपा प्रमुख मायावती और उनके पिता आनंद कुमार का नाम है.
हरियाणा में कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने चली तगड़ी चाल, कर लिया ये बड़ा फैसला