Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: जानिए कौन हैं श्लोका मेहता जो आज बनेंगी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बहू और आकाश अंबानी की पत्नी

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: जानिए कौन हैं श्लोका मेहता जो आज बनेंगी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बहू और आकाश अंबानी की पत्नी

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: आज यानी 9 मार्च को मुंबई में भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी है. आकाश अंबानी की शादी हीरा कारोबारी और रोजी ब्लू कंपनी के मालिक रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से होने वाली है. इस शादी में देश-विदेश के प्रतिष्ठित लोग आ रहे हैं जिनमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर, पूर्व यूएन चीफ बान की-मून क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर समेत अन्य लोग प्रमुख हैं. अब लोगों में ये जानने की उत्सुकता है कि आखिरकार कौन हैं श्लोका मेहता जो अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं. इस आर्टिकल में जानिए श्लोका मेहता के बारे में सबकुछ.

Advertisement
who is Shloka Mehta in hindi
  • March 9, 2019 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः भारत के सबसे अमीर परिवार के घर आज बहू का आगमन होने वाला है. जी हां… आज यानी 9 मार्च को भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की मुंबई में शादी होने वाली है. आकाश अंबानी की शादी किस लड़की से हो रही है, इस बारे में जानने को सभी बेकरार हैं. तो मैं यहां बता दूं कि जो लड़की अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं, उनका नाम है श्लोका मेहता. श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं. रसेल मेहता और मुकेश अंबानी का कारोबार के साथ ही दोस्ती का भी रिश्ता है और अब दोनों इस रिश्ते को नया नाम दे रहे हैं, जिसकी शुरुआत महीनों पहले आकाश और श्लोका की सगाई से हो चुकी है.

यहां बता दूं कि रसेल मेहता रोजी ब्लू इंडिया के मैनेजिंग एडिटर हैं और श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. रसेल मेहता की मुंबई और इंदौर में डायमंड फैक्टरी है, जहां हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग होती है. मालूम हो कि रोजी ब्लू हीरा निर्माण के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इस कंपनी के अमेरिका, बेल्जियम, हॉन्ग कॉन्ग, चीन, दुबई, जापान, इस्रायल समेत कई देशों में ऑफिस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसेल मेहता की कुल पूंजी 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

आकाश अंबानी की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता का जन्म 11 जुलाई 1990 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां का नाम मोना मेहता है. वह स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. साथ ही वह चैरिटी और सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल से पढ़ाई की थी. बाद में उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में बैचलर्स की डिग्री हासिल की. श्लोका मेहता ने लंदन स्थित प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया. ग्रैजुएशन के बाद साल 2014 में श्लोका अपने पिता की कंपनी रोजी ब्लू से जुड़ीं. बाद में उन्होंने ConnectFor नामक कंपनी बनाई. श्लोका की कुल पूंजी 130 करोड़ रुपये आंकी गई हैं. श्लोका मेहता को कार बहुत पसंद है और उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज और बेंटले जैसी गाड़ियां हैं. श्लोका के पास मुंबई में अपना घर भी है, जिसकी कीमत 28 करोड़ रुपये आंकी गई है. श्लोका की वार्षिक आय 7 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/BuyGZLJnI2Z/

https://www.instagram.com/p/BuyGSg8HFKF/

https://www.instagram.com/p/BuyF9WGnMjm/

https://www.instagram.com/p/BuyGGQRHz5f/

Akash Ambani Shloka Mehta wedding LIVE updates: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में पहुंचे इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया स्वागत

Akshay Kumar Rohit Shetty Photo: रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले केसरी अक्षय कुमार को सताया पत्नी का खौफ, फोटो के साथ कही ये बात

Tags

Advertisement