बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के अवसर पर सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी के मौके पर देश-विदेश के सैकड़ों मेहमान जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचकर जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं. मुकेश और नीता अंबानी की फैमिली के काफी करीबी माने जाने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जब अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे तो जैसे सभी की निगाहें उनपर थम गई.
मैरून कलर की शेरवानी और गोल्डेन कलर के पाजामा में सचिन तेंदुलकर इतने अच्छे लग रहे थे कि लोग उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे थे. वहीं ओरेंज और पिंक कलर की साड़ी में अंजली तेंदुलकर लाजवाब लग रही थीं. इन दोनों को रिसीव करने खुद अंबानी फैमिली पहुंची. सचिन के साथ ही शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी खान के साख शादी समारोह में पहुंचे. वहीं ऐश्वर्या राय भी अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में पहुंचे. मालूम हो कि आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहले ही जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं. इस शादी समारोह में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर औरप उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, गूगल के सीईओ भारतवंशी सुंदर पिचाई, संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व प्रमुख बान की-मून समेत अन्य लोग पहुंचे.
मालूम हो कि काफी अरसे से सचिन अंबानी फैमिली के खास हैं. अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में सचिन मौजूद रहते हैं. चाहे शादी का मौका हो या क्रिकेट पिच, अंबानी फैमिली के साथ सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी उनकी नजदीकियों की कहानी बखूबी बयां करती है. सचिन तेंडुलकर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ भी जुड़े हैं और सलाहकार के रूप में वह मुंबई इंडियंस के हर आईपीएल मैच में मौजूद रहते हैं.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…