Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Dress: पिंक शेरवानी में घोड़ी पर सवार होकर दुल्हनियां श्लोका मेहता से ब्याह रचाने पहुंचे आकाश अंबानी

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Dress: पिंक शेरवानी में घोड़ी पर सवार होकर दुल्हनियां श्लोका मेहता से ब्याह रचाने पहुंचे आकाश अंबानी

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Dress: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी अपने दुल्हनियां श्लोका मेहता से ब्याह रचाने घोड़ी पर सवार होकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं. पिंक शेरवानी में आकाश बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इस दौरान पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी भी मौजूद हैं.

Advertisement
Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Dress
  • March 9, 2019 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलवुड डेस्क, मुंबई. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में देश विदेश की दिग्गज हस्तियां मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच रही है. इस बीच आकाश अंबानी पिंक कलर की शेरवानी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हन श्लोका मेहता को लेने शादी के वेन्यू पहुंच चुके हैं. यहां आकाश अंबानी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर और मीका समेत कई स्टार्स के साथ स्टेज पर जमकर डांस भी किया है.
आकाश के पिता मुकेश अंबानी फ्लोरल शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो मां नीता अंबानी ने पिंक लहंगा पहना है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

आकाश और श्लोका की शादी में काफी मेहमान पहुंच चुके हैं जिनमें देश के मशहूर कारोबारी रतन टाटा भी दोनों को आशिर्वाद देने शादी में शामिल हुए हैं. इससे पहले यूएन के पूर्व सेक्रेटरी बैन की मून, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, सुपरस्टार रजनीकांत वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. वहीं बॉलीवुड से शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, फराह खान, करण जौहर, रणबीर कपूर शामिल हैं. इसके समेत भी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी में शरीक हुई हैं या फिर वेन्यू पहुंच रही है.

https://www.instagram.com/p/BuyeNeYj-xr/

https://www.instagram.com/p/BuylDjqDgnp/

https://www.instagram.com/p/BuygMv4Dd86/

https://www.instagram.com/p/BuyeySMjMEe/

https://www.instagram.com/p/BuyedKZDuPZ/

https://www.instagram.com/p/Buybmz7DooY/

https://www.instagram.com/p/BuyUwAGDHhR/

शादी का वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर रखा गया है जिसकी सजावट बेहद ही शानदार तरह से की गई है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी के घर अंटिला को भी बेहतरीन तरह से डेकॉरेट किया गया है. इससे पहले 12 दिसंबर 2018 को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी कारोबारी आनंद पीरामल से हुई थी. दोनों की शादी के फंक्शन में भारत की बड़ी हस्तियों के साथ अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलैरी क्लिंटन समेत विदेश के कई बड़े लोग शामिल हुए थे.

Akash Ambani Shloka Mehta wedding Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Photos and Videos: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या संग पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन का ट्रेडिशन लुक में दिखा जबरदस्त अंदाज

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding photos: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में पहुंचे सचिन तेंदुलकर और अंजली से नहीं हटेंगी नजरें

Tags

Advertisement