नई दिल्ली. Akash Ambani Shloka Mehta Ganesh Chaturthi Celebration: देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर गणेश चतुर्थी के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. अंबानी के घर बप्पा के आगमन की तैयारियां जोरो – शोरों से चल रही हैं. इतना ही नहीं गणेश चतुर्थी के दौरान अंबानी फैमिली की ओर से तैयार की जा रहे इंविटेशन कार्ड की झलकियां भी सामने आई है. अंबानी फैमिली के यहां हर साल गणेश महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बात अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में दो सदस्य और बढ़ गए हैं, ये दो सदस्य हैं- आनंद पीरामल और श्लोका मेहता. इंविटेशन कार्ड में इन दोनों का भी नाम लिखा गया है.
दरअसल, एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट Spotboye ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर मनाए जाने वाले गणेश महोत्सव 2019 के इंविटेशन कार्ड की झलकियां शेयर की हैं. इस कार्ड के अंदर अंबानी फैमिली के साथ इस बार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का भी नाम जुड़ गया है. अंबानी के गणेश उत्सव के इंविटेशन कार्ड पर श्लोका मेहता और आनंद पीरामल का नाम भी लिखा गया है. इंविटेशन कार्ड में अंबानी फैमिली के दो नए सदस्य और बप्पा के आगमन में शामिल होंगे.
बता दें कि नीता अंबानी के दोनों बच्चों ईशा और आकाश अंबानी की शादी हाल ही में सम्पन्न हुई है. शादी के बाद आकाश अंबानी-श्लोका मेहता और ईशा अंबानी – आनंद पीरामल का यह पहला गणेश उत्सव होगा. वहीं कार्ड की बात करें तो खबरों के अनुसार अंबानी परिवार ने इस बार गणेश उत्सव का इनविटेशन कार्ड काफी शानदार और सुंदर बनवाया है, अंबानी के गणेश उत्सव 2019 का इंविटेशन कार्ड तीन हिस्सों में बटा हुआ है.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…