नई दिल्ली. एम नागेश्वर राव को सीबीआई के अंतरिम निदेशक का पद दिया गया था. इस के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी. इसपर होने वाली सुनवाई से जस्टिस सीकरी ने गुरुवार को खुद को अलग कर लिया है. बता दें कि आलोक वर्मा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप के बाद सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया था. इसके बाद नए निदेशक की नियुक्ति तक एम नागेशवर राव को सीबीआई का अंतरिम प्रभार दिया गया था.
नागेशवर की नियुक्ति के खिलाफ एनजीओ कॉमन कॉज और आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्च में एक यचिका दायर की थी. याचिका में सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शी तंत्र सुनिश्चित करने की मांग की गई थी. साथ ही इसमें आरोप लगाया गया कि यह नियुक्ति उच्चस्तरीय समिति की तरफ से सिफारिश के बाद नहीं की गई है. इसपर एके सीकरी की अध्यक्षता वाली पीठ शुक्रवार को सुनवाई करने वाली थी. अब एके सीकरी ने इससे खुद को अलग कर लिया है जिसके बाद नई पीठ का गठन किया जाएगा. अब दूसरी पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.
बता दें कि इस मामले पर सुनवाई की बात आने पर गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की ओर से पेश दुष्यंत दवे को जज एके सीकरी ने कहा कि वो इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहते और इस मामले से वो अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आप मेरी स्थिति समझते हैं, मैं इस मामले पर सुनवाई नहीं कर सकता.’ बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई से खुद को अलग किया था. उन्होंने कहा था कि इस याचिका पर सुनवाई जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता में 2 नंबर कोर्ट में की जाएगी क्योंकि वो खुद सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर उच्चस्तरीय चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
Chanda Kochhar and Videocon Loan Case: कौन हैं चंदा कोचर और क्या है आईसीआईसीआई-विडियोकॉन लोन मामला?
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…